आईएसआईएस के जेहाद में शामिल होने जा रहे थे हैदराबाद के 15 इंजीनियरिंग छात्र

हैदराबाद : तेलंगाना पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि हैदराबाद के कुछ युवा आईएसआईएस के विचारों से प्रभावित हैं. इनमें इंजीनियरिंग के 15 विद्यार्थी शामिल हैं, जिनमें एक लड़की भी है. यह बात तब सामने आयी जब इन युवाओं के माता-पिता ने उनके लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2014 12:07 PM

हैदराबाद : तेलंगाना पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि हैदराबाद के कुछ युवा आईएसआईएस के विचारों से प्रभावित हैं. इनमें इंजीनियरिंग के 15 विद्यार्थी शामिल हैं, जिनमें एक लड़की भी है. यह बात तब सामने आयी जब इन युवाओं के माता-पिता ने उनके लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी.

पुलिस ने इन युवाओं को पश्चिम बंगाल में पकड़ा, हालांकि इनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस से बातचीत में इन युवाओं ने स्वीकार किया कि वे बंगाल से इराक जाने की तैयारी में थे, जहां जाकर वे आईएसआईएस को ज्वाइन करने की तैयारी में थे.

आईएसआईए ने अपना नाम बदलकर कर इस्लामिक स्टेट कर लिया है और वह इस तैयारी में है कि जेहाद के जरिये वह खिलाफत की स्थापना करे. अपनी पहचान विश्वस्तर पर बनाने के लिए वह दुनिया भर के मुसलमानों को आकर्षित करने में जुटा है, ताकि वे उसके तथाकथित जेहाद में शामिल हो सके.
आईएसआईएस यह दुष्प्रचार करने में जुटा है कि इस्लामिक स्टेट की परिकल्पना सच हो सकती है, अगर पूरे विश्व के युवा एक हो जायें और इसके लिए लड़ाई लड़ें.मामले की जांच कर रही पुलिस ने करीमनगर के एक स्टूडेंट की पहचान की, जो इन 15 युवाओं को भ्रमित करने का काम कर रहा था.

यह युवक सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिये जेहाद के विचारों को अपने दोस्तों तक पहुंचाने में जुटा है. हैदराबाद के युवाओं का समूह इस युवक के साथ लगातार संपर्क में था. इसी युवक के बहकाने पर उन्होंने पासपोर्ट और पैसों का इंतजाम भी कर लिया था, ताकि वे इराक जा सकें. अज्ञात स्त्रोत के जरिये इन्हें 3.5 लाख रुपये भी मिले थे. पुलिस ने बताया कि हमने इन विद्यार्थियों के अभिभावकों को पूरी जानकारी दे दी है, लेकिन हमारे लिए भी यह जांच का विषय है कि आखिर इन्हें इतने पैसे कौन मुहैया करा रहा है.

Next Article

Exit mobile version