अगर स्‍वामी विवेकानंद के संदेश पर अमल किया जाता तो 26/11 हमला नहीं होता: नरेंद्र मोदी

नयी दिल्ली : 26/11 की बरसी पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्‍वामी विवेकानंद के संदेशों को याद किया. नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैश्विक भाईचारे के समर्थक स्वामी विवेकानंद के संदेशों को अगर अमल किया जाता तो विश्व को अमेरिका पर 11 सितंबर के आतंकवादी हमले जैसे कृत्यों का साक्षी नहीं बनना पडता. मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2014 1:03 PM

नयी दिल्ली : 26/11 की बरसी पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्‍वामी विवेकानंद के संदेशों को याद किया. नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैश्विक भाईचारे के समर्थक स्वामी विवेकानंद के संदेशों को अगर अमल किया जाता तो विश्व को अमेरिका पर 11 सितंबर के आतंकवादी हमले जैसे कृत्यों का साक्षी नहीं बनना पडता.

मोदी ने कहा कि वैश्विक भाईचारे के विवेकानंद का यह संदेश 11 सितंबर 1893 को शिकागो में विश्व धर्म संसद में उनके संबोधन में दिया गया था. प्रधानमंत्री ने कहा, 11 सितंबर की दो छवियां हैं. एक 2001 में विनाश की और दूसरा 1893 में स्वामी विवेकानंद के संदेश की अगर.

हमने स्वामी जी के संदेश पर अमल किया होता तो इतिहास कभी ऐसे कायरतापूर्ण कृत्यों का साक्षी नहीं होता जो हमने 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में देखा. मोदी ने कहा कि अपने संबोधन के माध्यम से विवेकानंद ने हमारे देश के समृद्ध इतिहास और मजबूत सांस्कृतिक जडों की तरफ समूचे संसार का ध्यान आकर्षित किया. ‘अमेरिका के बहनों और भाइयों’ को उनके संबोधन का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विवेकानंद के इन शब्दों के साथ वैश्विक भाईचारे का भारत का संदेश समूचे संसार में गूंजा.

Next Article

Exit mobile version