हैदराबाद:केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज कहा ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार प्रेस की आजादी की रक्षा करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि वो प्रेस की आजादी जिम्मेदारी के साथ जुड़ी हुई है.
Advertisement
प्रेस की आजादी के साथ जिम्मेदारी भी जरूरी: जावडेकर
हैदराबाद:केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज कहा ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार प्रेस की आजादी की रक्षा करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि वो प्रेस की आजादी जिम्मेदारी के साथ जुड़ी हुई है. जावडेकर ने यहां पत्रकारों से कहा कि प्रेस स्वतंत्रता अहम है. लेकिन आजादी मुफ्त […]
जावडेकर ने यहां पत्रकारों से कहा कि प्रेस स्वतंत्रता अहम है. लेकिन आजादी मुफ्त में नहीं आती. इसलिए, आजादी के साथ जिम्मेदारी जुडी है. इसलिए, जो आजादी के मजे लेते हैं उन्हें जिम्मेदारीपूर्ण बर्ताव करना चाहिए.
लेकिन अगर मीडिया अपनी आजादी का इस्तेमाल जिम्मेदारी से करती है तो हम उनकी सुरक्षा के लिए कटिबद्ध हैं और अपना फर्ज निभाएंगे. मीडिया पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की टिप्पणियों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं कल ही अपनी टिप्पणी दे चुका हूं.’’
तेलंगाना में कुछ तेलुगू टेलीविजन चैनलों के ब्लैक आउट होने के संबंध में पूछे जाने पर जावडेकर ने कहा कि जो भी विधिवत् और कानूनी तौर पर संभव होगा, सरकार करेगी. आप जान जाएंगे कि हम क्या कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement