15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ राहत कार्य के लिए विमान ईंधन पहुंचा रही है आइओसी

नयी दिल्ली: जम्‍मू कश्‍मीर में आए भीषण बाढ से पीडितों को बचाने के लिए सेना का अभियान जारी है. देश की सबसे बडी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आइओसी) भी बाढ पीडितों के बचाव कार्य में लगी है.आइओसी वायु मार्ग से विमान ईंधन यानी एटीएफ पहुंचा रही है. भारतीय सेना घाटी में जेट विमान, हेलिकॉप्टर […]

नयी दिल्ली: जम्‍मू कश्‍मीर में आए भीषण बाढ से पीडितों को बचाने के लिए सेना का अभियान जारी है. देश की सबसे बडी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आइओसी) भी बाढ पीडितों के बचाव कार्य में लगी है.आइओसी वायु मार्ग से विमान ईंधन यानी एटीएफ पहुंचा रही है.

भारतीय सेना घाटी में जेट विमान, हेलिकॉप्टर व नाव के जरिये राहत एवं बचाव कार्यों में लगी है जिसमें अब तक 82,000 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है. राज्य में एक सप्ताह की बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं और पानी किनारों को तोडकर आवासीय इलाकों में घुस गया.

आइओसी के चेयरमैन बी. अशोक ने प्रेट्र से कहा,’सेना ने जहां सबसे आगे रहकर मोर्चा संभाला हुआ है, वहीं हम पीछे से मदद दे रहे हैं.हमने सुनिश्चित किया है कि सेना के बचाव अभियान में ईंधन की कमी से कोई अडचन नहीं आए. श्रीनगर हवाई अड्डे पर हमारा ईंधन बंकर पूरी तरह ईंधन से भरा हुआ है. श्रीनगर हवाईअड्डे से ही बाढ में फंसे लोगों के बचाव अभियान के लिये उडान भरी जा रही हैं’. सेना के बचाव अभियान के अलावा इस हवाई अड्डे से नागरिक उडानों का भी परिचालन हो रहा है. आइओसी इन विमानों को भी जेट ईंधन उपलब्ध करा रही है.

अशोक ने बताया कि भारतीय वायुसेना की मदद से अंबाला से हवाई ईंधन श्रीनगर पहुंचाया गया है. क्‍योंकि बाढ के पानी की वजह से सडक संपर्क टूट चुका है. एटीएफ के अलावा कल दो टैंकर डीजल भी विमानों के जरिये घाटी पहुंचाया गया.आज भी इतना ही डीजल पहुंचाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें