जेएनयू और डीयू में छात्र संघ चुनावों के लिए आज मतदान
नयी दिल्ली:आज दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनावों के लिए मतदान होगा. डीयू में 28 जेएनयू में सेंट्रल पैनल में 22 उम्मीदवार हैं. डीयू में चुनाव के नतीजे शनिवार दिन तक आएंगे जबकि जेएनयू के नतीजे रविवार तक आएंगे. छात्र संघ चुनावों से दो दिन पहले बुधवार रात को जेएनयू […]
नयी दिल्ली:आज दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनावों के लिए मतदान होगा. डीयू में 28 जेएनयू में सेंट्रल पैनल में 22 उम्मीदवार हैं. डीयू में चुनाव के नतीजे शनिवार दिन तक आएंगे जबकि जेएनयू के नतीजे रविवार तक आएंगे.
छात्र संघ चुनावों से दो दिन पहले बुधवार रात को जेएनयू में कुछ छात्रों ने मोदी के समर्थन में नारे लगाने पर विरोधियों पर पेपर स्प्रे डाल दिया था. जिससे विवाद हो गया था.
जेएनयू के चुनावी मुद्दों में महिला सुरक्षा, छात्रवृत्ति बढाना, सभी हॉस्टल में वाइफाई की सुविधा उपल्ब्ध कराना, 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना आदि है. जेंडर सेंसटाइजेशन अगेंस्ट सेक्सुअल हरास्मेंट कमेटी को मजबूत करने का मुद्दा भी प्रमुख रहा.
इसके अलावा डेमोक्रेटिक स्टूडेंट फेडरेशन के साथ गठबंधन कर लेफ्ट प्रोग्रेसिव फ्रंट (एलपीएफ) से उम्मीदवार राहिला परवीन ने लिंगदोह कमेटी को हटाने के लिए भी लड़ाई लड़ने की बात कही.
जेएनयू के सभी छात्र संगठनों ने कश्मीर के बाढ पीड़ितों के लिए सहायता राशि भेजने के लिए भी सहमति बनाई. जेएनयू में वामपंथी पार्टियों के बीच ही मुख्य मुकाबला है जिसमें आइसा और एसएफआई शामिल है. जेएनयू के चुनावों में मतदान के लिए नोटा का ऑप्शन भी होगा.
इधर डीयू के चुनावी माहौल में सरगर्मी है. यहां मुख्य मुकाबला एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच है.