नौ साल की बच्ची से छेड़छाड़ का आरोपी पादरी गिरफ्तार

कोच्चि:एर्नाकुलम जिले में चर्च के परिसर में फूल तोड़ने के लिए आई नौ साल की बच्ची से छेंड़छाड़ के आरोप में एक पादरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि एर्नाकुलम जिले में कोठमंगलम के नजदीक वदात्तपुरा स्थित चर्च का पुजारी देवदास (64) जुलाई महीने में चर्च परिसर में फूल तोडने आई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 11:40 AM

कोच्चि:एर्नाकुलम जिले में चर्च के परिसर में फूल तोड़ने के लिए आई नौ साल की बच्ची से छेंड़छाड़ के आरोप में एक पादरी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि एर्नाकुलम जिले में कोठमंगलम के नजदीक वदात्तपुरा स्थित चर्च का पुजारी देवदास (64) जुलाई महीने में चर्च परिसर में फूल तोडने आई लड़की को अपने क्वार्टर में ले गया और उससे छेडछाड की.
मामले के अनुसार पादरी ने लडकी को धमकी दी कि यदि उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा. इसके बाद उसने कई बार लडकी से छेडछाड की.
घटना तब प्रकाश में आई जब लडकी के व्यवहार में बदलाव देखकर स्कूल अधिकारियों ने उसे काउंसलिंग के लिए भेजा. बाल कल्याण समिति ने हाल में लड़की का बयान दर्ज किया. इसके बाद पादरी को कल गिरफ्तार कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version