नयी दिल्ली : क्रिकेटर युवराज सिंह ने आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद मीडिया में सूत्रों के हवाले से खबर आयी कि युवराज अपने गृहप्रदेश हरियाणा व महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करेंगे. भाजपा युवराज की लोकप्रिय छवि के मद्देनजर उनके द्वारा पार्टी के लिए प्रचार किये जाने को फायदेमंद मान रही है.
सूत्रों ने बताया कि शाह की युवराज से एक महीने पूर्व मुंबई में एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी. उसी मुलाकात के दौरान जब शाह ने युवराज को दिल्ली आकर मिलने का प्रस्ताव दिया तो उसी समय यह तय हो गया था कि युवराज भाजपा के लिए काम करेंगे. युवराज के भाजपा के लिए प्रचार करने से यह संकेत मिल रहा है कि पार्टी उन्हें या उनके पिता योगराज सिंह को हरियाणा से चुनाव लड़ा सकती है.
चुनाव में पहले भी हाथ आजमा चुका हैं योगराज
युवराज के पिता व पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह 2009 के विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश चौटाला की पार्टी इंडियन नेशनल लोक दल से पंचकुला से लड़ चुके हैं. हालांकि उस समय वे कांग्रेस के देवेंद्र कुमार बंसल से 12,250 वोटों से चुनाव हार गये थे.