अजित सिंह के सरकारी आवास में बिजली-पानी का कनेक्शन बंद
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय लोकदल के नेता अजित सिंह के सरकारी बंगले की बिजली और पानी के कनेक्शन को काट दिया गया है. अजित सिंह 12 तुगलक रोड पर रह रहे हैं. अजित सिंह पूर्व मंत्री हैं और उन्हें सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस कई बार दिया गया था, लेकिन जब उन्होंने आवास खाली […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय लोकदल के नेता अजित सिंह के सरकारी बंगले की बिजली और पानी के कनेक्शन को काट दिया गया है.
अजित सिंह 12 तुगलक रोड पर रह रहे हैं. अजित सिंह पूर्व मंत्री हैं और उन्हें सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस कई बार दिया गया था, लेकिन जब उन्होंने आवास खाली नहीं किया, तो एनडीएमसी ने यह कदम उठाया.
गौरतलब है कि अजित सिंह अब सांसद भी नहीं हैं, इसलिए उन्हें आवास खाली करने का नोटिस दिया गया है. पूर्व मंत्रियों और सांसदों द्वारा आवास खाली नहीं करने से नये सांसदों और मंत्रियों को आवास उपलब्ध कराने में परेशानी आ रही है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है.