22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्रियों से नाराज पीएम नरेंद्र मोदी पूछा, 100 दिन में कोई काम नहीं किया?

नयी दिल्‍ली : सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अपने मंत्रालय का कामकाज का ब्योरा नहीं देनेवाले 15 मंत्रियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद नाराज हैं. कैबिनेट मंत्री और स्वतंत्र प्रभारवाले कुछ दिग्गज मंत्रियों से उन्होंने पूछा है कि उन्होंने 100 दिन में कोई काम नहीं किया, जो प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर पाये. पीएम […]

नयी दिल्‍ली : सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अपने मंत्रालय का कामकाज का ब्योरा नहीं देनेवाले 15 मंत्रियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद नाराज हैं. कैबिनेट मंत्री और स्वतंत्र प्रभारवाले कुछ दिग्गज मंत्रियों से उन्होंने पूछा है कि उन्होंने 100 दिन में कोई काम नहीं किया, जो प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर पाये. पीएम ने जल संसाधन मंत्री उमा भारती, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह समेत एक दर्जन से अधिक मंत्रियों से जवाब मांगा है.

इनसे मांगी सफाई : डॉ हर्षवर्धन, धर्मेंद्र प्रधान, संतोष गंगवार, हरसिमरत कौर बादल, मेनका गांधी, राधामोहन सिंह, नजमा हेपतुल्ला, राव इंद्रजीत सिंह, श्रीपद नाइक, उमा भारती, वीके सिंह, अनंत गीते और अनंत कुमार

गिफ्ट देनेवाले मंत्री को फटकार : मोदी ने गुरु वार को कैबिनेट की मीटिंग में अपने एक करीबी मंत्री को खरी-खरी सुनायी थी. मंत्री द्वारा अपने मंत्रालय को कवर करनेवाले कुछ पत्रकारों को तोहफा देने से मोदी नाराज थे. सबके सामने मोदी ने उन्हें सख्त हिदायत दी.

* आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सरकार की प्राथमिकताओं की जानकारी दी

– 20 हजार करोड़ से 2017 तक नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछायेंगे, 2.5 लाख पंचायतों को ब्रॉडबैंड सेवा से जोड़ेंगेत्र 1.13 लाख करोड़ की लागत से डिजिटल इंडिया कार्यक्रम वर्ष 2018 तक कार्यान्वित होगा.त्र कंप्यूटर प्रणाली को वायरस से बचाने के लिए 800 करोड़ देगी सरकार

* 270 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होगी ई-गवर्नेंस सुरक्षा केंद्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें