सोनिया, राहुल, मनमोहन महाराष्ट्र में कांग्रेस के स्टार प्रचारक

मुंबई: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे. मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने एक निजी चैनल के साथ बातचीत में कहा, हमने चुनाव आयोग को 40 स्टार प्रचारकों की एक सूची सौंपनी है. महाराष्ट्र और गुजरात के बीच तुलना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2014 9:43 AM

मुंबई: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे.

मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने एक निजी चैनल के साथ बातचीत में कहा, हमने चुनाव आयोग को 40 स्टार प्रचारकों की एक सूची सौंपनी है. महाराष्ट्र और गुजरात के बीच तुलना के संदर्भ में चव्हाण ने कहा कि उनके राज्य की तुलना सिर्फ यूरोपीय देशों से होनी चाहिए और भारत में किसी प्रांत से नहीं होनी चाहिए.

कांग्रेस नेता ने कहा कि विकास के गुजरात मॉडल को लेकर प्रचार उस वक्त शांत पड़ गया जब उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव के दौरान बहस की चुनौती दी थी.

Next Article

Exit mobile version