निठारी कांड : सुरेन्द्र कोली को लाया जा सकता है डासना जेल
गाजियाबाद : निठारी कांड के दोषी सुरेन्द्र कोली को मेरठ जेल से गाजियाबाद की डासना जेल में दोबारा लाया जा सकता है. जेल सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा के मद्देनजर कोली को वापस डासना जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए जेल प्रशासन से लखनऊ में बात की गई है. गौरतलब हो कि […]
गाजियाबाद : निठारी कांड के दोषी सुरेन्द्र कोली को मेरठ जेल से गाजियाबाद की डासना जेल में दोबारा लाया जा सकता है. जेल सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा के मद्देनजर कोली को वापस डासना जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए जेल प्रशासन से लखनऊ में बात की गई है.
गौरतलब हो कि फांसी देने के लिए सुरेन्द्र कोली को चार सितंबर को डासना जेल से मेरठ जेल भेजा गया था. कोली को 12 सितंबर को फांसी दी जानी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए फांसी को 29 अक्टूबर तक टाल दिया है. फांसी टलने के बाद जेल प्रशासन ने कोली को मेरठ जेल से डासना जेल ले जाने का फैसला लिया है.
हालांकि डासना जेल के अधीक्षक एस पी यादव का कहना है कि कोली को डासना जेल में लाए जाने के बारे में अभी न तो कोई सूचना मिली है और न ही कोई आदेश आया है. यदि कोली को वापस यहां लाया जाता है तो उसे पहले की तरह ही जेल में रखा जाएगा.