कश्मीर घाटी में फिर बारिश शुरू, बाढ़ का खतरा मंडराया

श्रीनगर: बाढ़ से जूझ रहे जम्‍मू-कश्मीर में फिर से बारिश लौट आयी है. पिछले कुछ दिनों से यहां मौसम साफ था, लेकिन आज फिर से बारिश शुरू हो गयी है. बारिश के लौटने के बाद से फिर से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. साथ ही बचाव कार्य में बाधा पड़ने की भी आशंका है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2014 11:51 AM

श्रीनगर: बाढ़ से जूझ रहे जम्‍मू-कश्मीर में फिर से बारिश लौट आयी है. पिछले कुछ दिनों से यहां मौसम साफ था, लेकिन आज फिर से बारिश शुरू हो गयी है. बारिश के लौटने के बाद से फिर से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. साथ ही बचाव कार्य में बाधा पड़ने की भी आशंका है.

श्रीनगर घाटी और अन्य स्थानों पर आज गरज के साथ बारिश हुई. पिछले पांच दिनों से कश्मीर में मौसम साफ था. आज सुबह साढे आठ बजे से घाटी में बारिश हो रही है और यह लगातार बढ़ती जा रही है.

श्रीनगर के उपजिलाधिकारी सय्यद आबिद रशीद शाह ने बताया कि बिगडते मौसम से परेशानी होगी क्योंकि अब भी ज्यादातर लोग सडकों पर बिना किसी आश्रय के रह रहे हैं. कुछ जगहों पर लोगों को खेमों में रखा गया है लेकिन ये भी वाटरप्रूफ नहीं हैं.

शाह ने बताया कि बारिश होने के बावजूद राहत कार्यक्रम लगातार जारी है. घाटी में आई भीषण बाढ़ से लगभग डेढ लाख लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ़ से कश्मीर में बड़े पैमाने पर लोगों की मौत हुई है और भारी नुकसान भी हुआ है.

Next Article

Exit mobile version