जम्मू कश्मीर बाढ़ पीड़ितों का बीमा दावा तेजी से निबटायें : इरडा
नयी दिल्ली : बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण(इरडा) ने बीमा कंपनियांे से जम्मू-कश्मीर में भीषण बाढ़ से हुए नुकसान के दावों का निपटान तेजी से करने को कहा है. इरडा ने सभी जीवन बीमा कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि वे जम्मू-कश्मीर में बाढ़ प्रभावित लोगांे की जीवन बीमा […]
नयी दिल्ली : बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण(इरडा) ने बीमा कंपनियांे से जम्मू-कश्मीर में भीषण बाढ़ से हुए नुकसान के दावों का निपटान तेजी से करने को कहा है.
इरडा ने सभी जीवन बीमा कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि वे जम्मू-कश्मीर में बाढ़ प्रभावित लोगांे की जीवन बीमा पॉलीसियों से निबटने के लिए तत्काल उचित उठायें. इससे सभी शुरुआती दावे पंजीकृत हो सकेंगे और पात्र दावों का निपटान तेजी से किया जा सकेगा. क्षेत्र के नियामक ने सभी जीवन बीमा कंपनियों से एक वरिष्ठ अधिकारी नामांकित करने को कहा है, जो राज्य में नोडल अधिकारी के रूप में काम करेगा. यह अधिकारी समन्वय व दावों के निबटान में सहयोग करेगा.
इरडा ने कहा कि नोडल अधिकारी को इन उपायांे पर विचार-विमर्श के लिए राज्य के मुख्य सचिव या अन्य अधिकारियों से भी संपर्क करने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा इरडा ने जीवन बीमा कंपनियों से दावोंके निपटान की प्रगति के बारे में साप्ताहिक आधार पर रिपोर्ट देने को कहा है.
बीमा क्लेम