नयी दिल्ली : प्रबल बहुमत के साथ सत्ता में आने के बाद भाजपा के सांसदों व नेताओं की जुबान अति आत्मविश्वास में बार-बार या तो फिसल जाती है या फिर वे जान-बूझ कर भड़काऊ बयान दे जाते हैं. इस कड़ी में अब नया नाम साक्षी महाराज का जुड़ गया है. उत्तरप्रदेश के उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने मदरसों को आतंकवाद की फैक्टरी करार दिया और लव जेहाद करने वालों को पैसे के बदले में ऐसा करने वाला करारदिया. उन्होंने कहा कि लव जेहाद की एक रेट लिस्ट है और ऐसा करने वालों को अरब देशों से पैसा दिया जाता है.
साक्षी महाराज ने कहा कि मदरसों में राष्ट्रीयता की शिक्षा नहीं दी जाती है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि मुझे एक मदरसा बता दीजिए, जहां 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाता हो. उन्होंने पूछा क्यों हरे झंडे फहराये जाते हैं, तिरंगा नहीं फहराया जाता है. उन्होंने कहा कि मदरसों में आतंकवाद की शिक्षा दी जाती है. उन्होंने कहा कि वहां राष्ट्रीयता की शिक्षा नहीं दी जाती है. साक्षी महाराज ने कहा कि लड़कियां मुसलिम लड़कों से मर्जी से शादी नहीं करती.
उन्होंने कहा कि मुसलिम लड़के रूप बदल कर, हिंदू परिवेश में हिंदू लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाते हैं. इसके लिए अरब देशोंसे पैसा आ रहा है. उन्होंने कहा कि सरदार की लड़की को फांस कर विवाह करने पर11 लाख रुपये, हिंदू की लड़की को फांस कर शादी करने पर 10 लाख रुपये व जैन की लड़की को फांस कर शादी करने पर आठ लाख रुपये दिये जाते हैं. इस तरह रेट फिक्स है.
उन्होंने कहा कि उनसे होने वाली औलाद को तुरंत ही आतंकवाद की शिक्षा दी जाती है और हमारी ही तलवार से हमारी गर्दन काटने का प्रयास किया जाता है. गौरतलब है कि उनसे पूर्व गोरखपुर के भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने दंगों का फॉमरूला पेश किया था और बताया कि आबादी का कौन-सा अनुपात रहने पर किस तरह दंगे व उत्पाद होते हैं.