21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर बाढ़ : महामारी रोकने के लिए केंद्र भेजेगा मेडिकल स्टॉफ

श्रीनगर: बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर में महामारी फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ भेजने सहित अन्य सभी प्रकार की चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने का आज आश्वासन दिया. बाढ़ प्रभावित राज्य और वहां चल रहे चिकित्सा शिविरों का दौरा करने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र […]

श्रीनगर: बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर में महामारी फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ भेजने सहित अन्य सभी प्रकार की चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने का आज आश्वासन दिया.

बाढ़ प्रभावित राज्य और वहां चल रहे चिकित्सा शिविरों का दौरा करने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यक्तिगत रुप से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
हर्षवर्धन ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल एन. एन. वोहरा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ बैठकें करने के अलावा अधिकारियों से स्थिति पर चर्चा की. बाढ़ के कारण प्रदेश में खसरा फैलने का खतरा है. उन्होंने कहा, मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि हम हर संभव मदद मुहैया करायेंगे.

राज्य में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की जरुरत के संबंध में हर्षवर्धन ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा है कि यदि तैनाती की विस्तृत योजना के साथ अनुरोध किया गया तो उसकी पूर्ति की जाएगी.

यह कहने पर कि राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कम से कम 300 चिकित्सा कर्मियों की मांग की है, उन्होंने कहा, हम उनकी हर जरूरत पूरी करेंगे. हमारी टीमें तैयार हैं और हम उन्हें तुरंत भेज सकते हैं. केंद्र की सहायता को लकर प्रतिबद्धता जताते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृहसचिव अनिल गोस्वामी पिछले छह दिन से यहां डेरा डाले हुए हैं और राहत कार्यों पर नजर रखे हुए हैं. इससे बेहतर उदाहरण क्या हो सकता है.
जम्मू-कश्मीर के कई डॉक्टर अभी तक ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं, इस तथ्य पर अफसोस जताते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि राज्य प्रशासन को अपने सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाना चाहिए और इस तरह की स्थिति में किसी को भी अवकाश नहीं मिलना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें