दिल्ली में लोकतांत्रिक तरीके से सरकार बनायेगी भाजपा : राम माधव
वाराणसी : भाजपा महासचिव राम माधव ने आप के खरीद फरोख्त के आरोपों को खारिज करते हुए आज कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली में पूर्ण रुप से लोकतांत्रिक तरीके से सरकार बनाएगी. माधव ने जोर देकर कहा कि भाजपा अलोकतांत्रिक तरीके से सरकार बनाने के पक्ष में नहीं है. उन्होंने कहा, यदि ऐसी बात (खरीद […]
वाराणसी : भाजपा महासचिव राम माधव ने आप के खरीद फरोख्त के आरोपों को खारिज करते हुए आज कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली में पूर्ण रुप से लोकतांत्रिक तरीके से सरकार बनाएगी.
माधव ने जोर देकर कहा कि भाजपा अलोकतांत्रिक तरीके से सरकार बनाने के पक्ष में नहीं है. उन्होंने कहा, यदि ऐसी बात (खरीद फरोख्त) होती तो भाजपा ने छह महीने पहले ही सरकार बना ली होती. उन्होंने भाजपा के खिलाफ आधारहीन आरोप लगाने के लिए अरविंद केजरीवाल नीत आप पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा, आप को विवाद खडे करने तथा ऐसे आधारहीन आरोप लगाने के अलावा अन्य कोई काम नहीं है.
वे सरकार चलाने से भाग गए और अब वे फिर से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. दिल्ली के उप राज्यपाल के भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के कदम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, जो भी लोकतांत्रिक तरीके हैं उसका पालन किया जाएगा और इस मुद्दे पर उपराज्यपाल द्वारा उचित निर्णय किया जायेगा. उन्होंने कहा, जो भी सरकार बनाये उसका गठन पूर्ण रुप से लोकतांत्रिक तरीके से होगा.