लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर तनाव, भारतीय सैनिकों को चीनी सैनिकों ने घेरा!

नयी दिल्ली : भारत-चीन की सीमा पर विवाद फिर बढ़ गया है. खबर है कि लद्दाख के चुमुर इलाके में चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों को घेर लिया. इससे इलाके में तनाव बढ़ गया है. दोनों ही तरफ से सैनिकों की तादाद बढ़़ी है और दोनों ओर की सेनाएं आमने-सामने हैं. गौरतलब है कि चीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2014 12:05 PM

नयी दिल्ली : भारत-चीन की सीमा पर विवाद फिर बढ़ गया है. खबर है कि लद्दाख के चुमुर इलाके में चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों को घेर लिया. इससे इलाके में तनाव बढ़ गया है.

दोनों ही तरफ से सैनिकों की तादाद बढ़़ी है और दोनों ओर की सेनाएं आमने-सामने हैं. गौरतलब है कि चीन के दुस्साहस के कारण आये दिन भारत-चीन सीमा पर माहौल बिगड़ जाता है. विगत11 सितंबर को सीमा पर तनाव बढ़ाते हुए चीनी सेना 500 मीटर अंदर भारतीय सीमा में घुस आयी.

यहां तक की उन्होंने भारतीय सीमा पर तंबू भी गाड़ दिये थे. हालांकि, इनसे निपटने के लिए क्षेत्र में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के 70 जवानों को वहां तैनात किया गया है.

चीन की ओर से सीमा का उल्लघंन कई बार हो चुका है. अरुणाचल प्रदेश को लेकर भी उसकी मंशा जगजाहिर हो चुकी है. चीन द्वारा सीमा का उल्लंघन ऐसे समय किया गया है, जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग गुजरात के अहमदाबाद शहर आने वाले हैं, जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. ऐसे में चीन की यह कार्रवाई कई सवाल खड़े करती है.

Next Article

Exit mobile version