नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बाढ प्रभावित जम्मू कश्मीर को केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से दी जा रही मदद में सहयोग का निर्णय करते हुए पेशकश की है कि उसने कार्यकर्ता प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री लेकर जाएंगे. साथ ही राहत सामग्री भेज रही राज्य इकाइयों से समन्वय स्थापित करने के लिए वह दिल्ली में एक हेल्पलाइन स्थापित करेगी.पार्टी महासचिव (संगठन) रामलाल और जे. पी. नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा के केंद्रीय नेताओं की आज यहां हुई एक बैठक में यह फैसला किया गया. बैठक में जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के नेताओं ने भी हिस्सा लिया.
भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, ‘जम्मू कश्मीर के इतिहास में आयी सबसे बडी प्राकृतिक आपदा से केंद्र और राज्य सरकारें जूझ रही हैं. बचाव कार्य के बाद राहत अभियान भी एक बडी चुनौती है. एक राजनीतिक दल के रुप में भाजपा इससे चिंतित है.” न्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर के बाढ प्रभावित दूर दराज के इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने में शासन भी कठिनाइयों का सामना कर रहा है और ऐसे में राज्य के भाजपा कार्यकर्ता बचाव और राहत कार्यो में अधिकारियों के साथ समन्वय की पेशकश करेंगे. सुधांशु ने बताया, ‘जम्मू और कश्मीर के राहत कार्यो से जुडे सभी लोगों के लिए दिल्ली में एक ‘हेल्पलाइन’ स्थापित कर रहे हैं. इसके नंबर की घोषणा शीघ्र ही कर दी जाएगी.