Loading election data...

जम्मू कश्मीर बाढ़ : अभी तक 2.34 लाख से अधिक लोग बचाये गये

जम्मू : बाढ़ प्रभावित जम्मू कश्मीर में 2.34 लाख से अधिक लोगों को बचाया जा चुका है, वहीं राहत एवं बचाव अभियान आज 14 वें दिन भी जारी रहा. रक्षा प्रवक्ता कर्नल एसडी गोस्वामी ने यहां बताया, सशस्त्र बलों और एनडीआरएफ ने जारी बचाव एवं राहत अभियानों में जम्मू कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से 2,34,000 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2014 10:53 PM

जम्मू : बाढ़ प्रभावित जम्मू कश्मीर में 2.34 लाख से अधिक लोगों को बचाया जा चुका है, वहीं राहत एवं बचाव अभियान आज 14 वें दिन भी जारी रहा. रक्षा प्रवक्ता कर्नल एसडी गोस्वामी ने यहां बताया, सशस्त्र बलों और एनडीआरएफ ने जारी बचाव एवं राहत अभियानों में जम्मू कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से 2,34,000 से अधिक लोगों को निकाला है. उन्होंने बताया कि नौसेना मरीन कमांडो की तीन टीमें वतलाब, विदीपुरा और टैंकपुरा में बचाव अभियानों में सक्रिय रुप से लगी हुई हैं.

गोस्वामी ने कहा कि बाढ का पानी घटना शुरु हो गया है, जिसके चलते जलजनित रोगों की आशंका बढ रही है और अब फिल्टरीकृत पानी की मांग बढ गई है. उन्होंने बताया कि 4 लाख लीटर पानी प्रति दिन की क्षमता वाले 20 आरओ संयंत्र हैदराबाद से श्रीनगर भेजे जा रहे हैं और एक लाख लीटर पानी प्रति दिन की क्षमता वाले चार आरओ संयंत्र दिल्ली से भेजे जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि जल शुद्ध करने की 13 टन गोलियां और 1.2 लाख बोतल प्रतिदिन फिल्टर करने की क्षमता वाले छह जल शुद्धिकरण संयंत्र श्रीनगर पहले ही भेजे जा चुके हैं. जोधपुर और रायपुर से अधिक क्षमता वाले पंप (पानी निकालने वाले) हवाई मार्ग से लाए जा रहे हैं.
दिल्ली से सीवेज पंप घाटी भेजा गया है. श्रीनगर में 3 से 5 केवीए क्षमता वाले 30 जेनरेटर सेट भी भेजे गए हैं ताकि राहत शिविरों और अस्पतालों में बिजली की लगातार आपूर्ति सुनिश्चित हो सके.

Next Article

Exit mobile version