ई रिक्शा प्रतिबंध: गडकरी से मुलाकात करेंगे केजरीवाल
नयी दिल्ली : दिल्ली में ई रिक्शा (बैटरी चालित रिक्शा) के परिचालन पर लगे प्रतिबंध के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल आज केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी से मुलाकात करेंगे. आप प्रवक्ता ने बताया कि केजरीवाल ई रिक्शा चालकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ गडकरी से मुलाकात करेंगे और इसके परिचालन […]
नयी दिल्ली : दिल्ली में ई रिक्शा (बैटरी चालित रिक्शा) के परिचालन पर लगे प्रतिबंध के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल आज केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी से मुलाकात करेंगे.
आप प्रवक्ता ने बताया कि केजरीवाल ई रिक्शा चालकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ गडकरी से मुलाकात करेंगे और इसके परिचालन पर लगे प्रतिबंध के मुद्दे को उठाएंगे. केजरीवाल ने कहा है कि ई रिक्शा पर दिल्ली में प्रतिबंध सरकार की निष्क्रियता के चलते लगा.
गडकरी ने 17 जून को रामलीला मैदान में ई रिक्शा चालकों को यह कह कर गुमराह किया कि वह इस पर एक महीने में एक नीति बना लेंगे लेकिन कुछ नहीं हुआ. केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने गडकरी से मिलने का वक्त लिया है जो प्रभारी मंत्री हैं.