जयपुर : राजस्थान में चार विधान सभा सीटों के लिए 13 सितंबर को हुए उपचुनाव के प्राप्त नतीजों के अनुसार कांगे्रस और भाजपा को एक सीट- सीट मिली है. शेष दो सीटों नसीराबाद और सूरजगढ़ पर कांग्रेस उम्म्मीदवारों ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है. राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से इन दो सीटों के नतीजे की अधिकारिक घोषणा होना बाकी है.
राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार भरतपुर जिले की वैर विधान सभा सीट से कांग्रेस के भजन लाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के गंगा राम कोली को 25,108 मतों से पराजित किया है. भजन लाल को 77,305 मत और गंगा राम कोली को 52,197 मत मिले है.
विभाग के अनुसार कोटा दक्षिण विधान सभा सीट से भाजपा के संदीप शर्मा चुनाव जीत गये है. संदीप शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांगे्रस के शिवकांत नंदवाना को 25,545 मतों से पराजित किया है. संदीप शर्मा को 79,878 मत और कांग्रेस के शिवकांत नंदवाना को 55,333 मत मिले.