असम विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना आरंभ
गुवाहाटी : असम के सिल्चर, लखीपुर और जमुनामुख विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना आज आरंभ हो गयी. 25 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. आम चुनाव के दौरान सिल्चर से कांग्रेस विधायक सुष्मिता देव और जमुनामुख से एआईयूडीएफ विधायक मोहम्मद सिराजुद्दीन अजमल के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद 13 सितंबर […]
गुवाहाटी : असम के सिल्चर, लखीपुर और जमुनामुख विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना आज आरंभ हो गयी. 25 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.
आम चुनाव के दौरान सिल्चर से कांग्रेस विधायक सुष्मिता देव और जमुनामुख से एआईयूडीएफ विधायक मोहम्मद सिराजुद्दीन अजमल के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद 13 सितंबर को उपचुनाव हुआ.
मौजूदा विधायक दिनेश प्रसाद गोला के निधन के कारण लखीपुर में उपचुनाव कराया गया.सिल्चर से 12, जमुनामुख से आठ और लखीपुर से पांच उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
सिल्चर से चर्चित उम्मीदवारों में अरुण दत्ता मजूमदार (कांग्रेस), दिलीप कुमार पॉल (भाजपा) और नूर अहमद बारभूयां (एआईयूडीएफ) हैं. लखीपुर से नामी उम्मीदवारों में दिनेश प्रसाद गोआला के बेटे राजदीप गोआला (कांग्रेस), मुकेश पांडे (एआईयूडीएफ) और संजय ठाकुर (भाजपा) हैं.
जमुनामुख से एआईयूडीएफ अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल के बेटे अब्दुर रहीम अजमल, बसिर उद्दीन लश्कर (कांग्रेस) और बिलाल उद्दीन (भाजपा) चर्चित उम्मीदवार हैं.