पहली बार घर पहुंचे पीएम मोदी,गुजराती में संबोधित कर जीता दिल

अहमदाबाद : नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार आज गुजरात पहुंचे और अपना पहला संबोधन गुजराती में ही किया. वहां एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. मोदी दो दिनों तक गुजरात में रहेंगे और चीनी 17 सितंबर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग की आगवनी करेंगे. इसी दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2014 4:32 PM

अहमदाबाद : नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार आज गुजरात पहुंचे और अपना पहला संबोधन गुजराती में ही किया. वहां एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. मोदी दो दिनों तक गुजरात में रहेंगे और चीनी 17 सितंबर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग की आगवनी करेंगे. इसी दिन मोदी का जन्मदिन भी है.

उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर पार्टी की युवा इकाई द्वारा मंच बनाया गया था, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.मोदी के इस दौरे में उन्होंने गरवी गुजरात यानी गौरवशाली गुजरात की लोगों की मन की भावना को और उभार देने के लिए लोगों को गुजराती में ही संबोधित किया. मीडिया प्रबंधन में माहिर मोदी के इस भाषण की सीधे तौर पर हिंदी में अनुवाद करने की व्यवस्था की गयी थी. मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो वे राष्ट्रीय नेता की जगह लेने के लिए अहमदाबाद से हिंदी में गुजरात के बहाने देश को संबोधित किया करते थे और अब जब वे देश के प्रधानमंत्री व राष्ट्रीय नेता बन गये हैं, तब अपने गृह राज्य गुजरात पहुंच कर वे जनता को गुजराती में संबोधित कर यह संकेत दे रहे हैं कि वे एक गुजराती हैं और उनकी पहचान उनके गृह राज्य से जुड़ी है और लोग एक गुजराती के शीर्ष पद पर पहुंचने के गौरव का भी अहसास करें.

मोदी ने पूर्व की तरह अपने भाषण में गुजरात की धरती पर जन्म लेने वाले देश के दो बड़े नेताओं महात्मा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल का उल्लेख करना नहीं भूले. उन्होंने कहा कि गांधी और पटेल की अनुभूति गुजरात की हवा में है और यह उन्हें राष्ट्र को और मजबूत बनाने की प्रेरणा देती है.

मोदी ने बुधवार से शुरू हो रहे चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग के भारत दौरे के महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि अब राष्ट्र प्रमुख राज्यों के दौरे से अपनी यात्र की शुरुआत कर रहे हैं. मोदी ने कहा कि गुजरात नयी ऊंचाइयां छूएगा और चीनी राष्ट्रपति का दौरा इस राज्य के लिए अहम होगा. उन्होंने कहा कि गुजरात का विकास तेज गति से हो इसके लिए सब मिल कर अपना योगदान दें.
उन्होंने लोगों से कहा कि आप सबों के बीच दो दिन के लिए आया हूं और यहां कि आवो-हवा मुङो नहीं ताकत देगी, जिससे दिल्ली जाकर मैं देश के लिए अच्छा काम कर सकूंगा. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में लंबे समय तक काम करने के कारण उन्हें ट्रेनिंग मिली हुई थी, इस कारण उन्हें दिल्ली में काम करने में दिक्कत नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version