जम्मू-कश्मीर : बाढ़ पीडितों के लिए अमेरिका ने दी 2,50,000 डॉलर की सहायता
नयी दिल्ली : अमेरिका ने जम्मू-कश्मीर में बाढ़ पीडितों के लिए गहरी संवेदना व्यक्त की है. अमेरिका ने राहत एवं अन्य सहायता कार्यों के लिए 2,50,000 डॉलर की सहायता दी. कार्यवाहक राजदूत कैथलीन स्टीफेन्स इसकी घोषणा करते हुए कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों की जरुरतों के लिए अमेरिका यूएसएड के जरिए कुछ चुनिंदा गैर […]
नयी दिल्ली : अमेरिका ने जम्मू-कश्मीर में बाढ़ पीडितों के लिए गहरी संवेदना व्यक्त की है. अमेरिका ने राहत एवं अन्य सहायता कार्यों के लिए 2,50,000 डॉलर की सहायता दी.
कार्यवाहक राजदूत कैथलीन स्टीफेन्स इसकी घोषणा करते हुए कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों की जरुरतों के लिए अमेरिका यूएसएड के जरिए कुछ चुनिंदा गैर सरकारी संगठनों को 2,50,000 डॉलर की राशि मुहैया करना चाहता है.
कैथलीन ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता को दोहराया. अमेरिकी दूतावास के अनुसार जिन गैर सरकारी संगठनों को यह धन दिया जाना है उनमें…. सेव द चिल्ड्रेन इंडिया, केयर इंडिया और प्लान इंडिया शामिल हैं.