चिटफंड घोटाला: सीबीआइ ने बीजद विधायक से की पूछताछ

भुवनेश्वर : चिटफंड घोटाले के सिलसिले में सीबीआइ ने आज बीजद के वरिष्ठ नेता और ओडिशा के विधायक प्रवत कुमार त्रिपाठी से पूछताछ की जबकि सत्तारुढ़ पार्टी ने यह कहते हुए मामले से पल्ला झाडने की कोशिश की कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक किसी तरह के भ्रष्टाचार को सहन नहीं करेंगे. बांकी से विधायक और राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2014 12:26 AM

भुवनेश्वर : चिटफंड घोटाले के सिलसिले में सीबीआइ ने आज बीजद के वरिष्ठ नेता और ओडिशा के विधायक प्रवत कुमार त्रिपाठी से पूछताछ की जबकि सत्तारुढ़ पार्टी ने यह कहते हुए मामले से पल्ला झाडने की कोशिश की कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक किसी तरह के भ्रष्टाचार को सहन नहीं करेंगे.

बांकी से विधायक और राज्य विधानसभा में सत्तारुढ़ बीजद के पूर्व मुख्य सचेतक त्रिपाठी से यहां जांच एजेंसी के कार्यालय में सीबीआइ के अधिकारियों ने पूछताछ की. इससे पहले कल त्रिपाठी ने ओडिशा उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत की अपील की थी. विधायक के मकानों में पिछले माह सीबीआइ ने छापा मारा था. इस मामले में त्रिपाठी के करीबी सहयोगी सुभाष पाढी के बांकी स्थित मकान में छापा मारा गया था.

त्रिपाठी से सीबीआइ ने अर्थ तत्व ग्रुप के सीएमडी प्रदीप सेठी के साथ कथि सम्पर्क को लेकर पूछताछी की. सेठी सैकडों निवेशकों को चूना लगाने के आरोप में जेल में हैं. बांकी महोत्सव के अध्यक्ष त्रिपाठी ने कथित तौर पर अर्थ तत्व के सीएमडी सेठी से पिछले साल महोत्सव समिति के महासचिव पाढी के जरिये धन लिया था. सीबीआइ के अधिकारियों ने इसबीच रजंजन देश और बीजद कार्यकारी समिति के सदस्य आशीष साहू से भी पूछताछ की है.

Next Article

Exit mobile version