भाजपा की हार पर शिवसेना हुई हमलावर
मुंबईः महाराष्ट्र में भाजपा की सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी शिवसेना भी अब उपचुनाव के परिणाम के बाद हमलावर हो गयी है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में भाजपा पर जमकर हमला बोला है. शिवसेना के संपादकीय पेज में भाजपा को अपने पैर जमीन पर ऱखने की नसीहत दी गयी है. इतना ही नहीं भाजपा पर […]
मुंबईः महाराष्ट्र में भाजपा की सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी शिवसेना भी अब उपचुनाव के परिणाम के बाद हमलावर हो गयी है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में भाजपा पर जमकर हमला बोला है. शिवसेना के संपादकीय पेज में भाजपा को अपने पैर जमीन पर ऱखने की नसीहत दी गयी है. इतना ही नहीं भाजपा पर हमला बोलते हुए शिवसेना ने यहा तक कह दिया है कि अपने पांव जमीन पर रखो हवा में मत उड़ो. शिवसेना अपने मुखपत्र सामना के जरिये भाजपा पर दबाव डालने की कोशिश में है जिससे उसे महाराष्ट्र में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिले.
शिवसेना ने उपचुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन को महाराष्ट्र के लिए सबक करार दिया है. सामना के संपादकीय में लिखा गया है भाजपा ने उत्तर प्रदेश में बड़ी जीत हासिल की, लेकिन अब उपचुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी. इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. यह एक सबक है. इस सबक को सीखना चाहिए और इसे सीखने वाले ही महाराष्ट्र चुनाव में अपना परचम लहरा पायेंगे. शिवसेना ने कहा कि अपने पैर जमीन पर रखो हवा में मत उड़ो. शिवसेना ने योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोला.