युवती का धर्म परिवर्तन कराने पर दो लोगों की गिरफ्तारी

मुरैना (म.प्र): मुरैना के जौरा कस्बे में पुलिस ने युवती का जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने वाले मुस्लिम युवक इस्माइल खान और उसके सहयोगी सोमवीर जाटव के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं तहत मामला दर्ज किया. पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के.डी.सोनकिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2014 3:04 PM

मुरैना (म.प्र): मुरैना के जौरा कस्बे में पुलिस ने युवती का जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने वाले मुस्लिम युवक इस्माइल खान और उसके सहयोगी सोमवीर जाटव के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं तहत मामला दर्ज किया.

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के.डी.सोनकिया ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पीडिता को नारी निकेतन भेज दिया गया है.
बताया कि पिछले दिनों इस्माइल खां नामक युवक अपने साथी सोमवीर जाटव की मदद से जौरा कस्बे से कथित रुप से एक हिन्दू युवती को बहला फुसलाकर ले गया था और दबाव डालकर उसका धर्म परिवर्तन कराया एवं उसके साथ निकाह कर लिया.
हालांकि इस मामले में युवक और युवती के बयान विरोधाभासी पाये गये थे। युवती का कहना था कि दिल्ली के एक मंदिर में उसने शादी की है और निकाह नहीं हुआ है जबकि इस्माइल ने बताया कि उसने ग्वालियर के एक मंदिर में शादी की तथा दौसा में काजी की उपस्थिति में निकाह भी हुआ.
इस मामले में हिन्दू संगठनों की शिकायत के बाद अनुविभागीय दंडाधिकारी से जांच कराई गई और मामला धर्म परिवर्तन का पाये जाने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इस्माइल और उसके साथी को कल गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version