चीनी राष्ट्रपति शी पहुंचे अहमदाबाद, जोरदार स्वागत
अहमदाबाद : चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग दोपहर लगभग 2.55 बजे अहमदाबाद पहुंच गये हैं. हवाई अड्डे से वे सीधे होटल हयात जायेंगे. अहमदाबाद में उनका स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं करेंगे. चीनी राष्ट्रपति के इस तीन दिवसीय दौरे में चीन के गुजरात सरकार के साथ कुछ समझौते होंगे. साथ ही भारत सरकार के साथ […]
अहमदाबाद : चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग दोपहर लगभग 2.55 बजे अहमदाबाद पहुंच गये हैं. हवाई अड्डे से वे सीधे होटल हयात जायेंगे. अहमदाबाद में उनका स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं करेंगे. चीनी राष्ट्रपति के इस तीन दिवसीय दौरे में चीन के गुजरात सरकार के साथ कुछ समझौते होंगे. साथ ही भारत सरकार के साथ भी कई महत्वपूर्ण समझौते होंगे. चीनी राष्ट्रपति के साथ वहां के 100 उद्योगपतियों-व्यापारियों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी भारत आ रहा है.
शी के स्वागत के लिए अहमदाबाद शहर को शानदार तरीके सजाया गया है. हिंदी, गुजराती, अंगरेजी व चीनी भाषा के होर्डिग जगह-जगह लगाये गये हैं. इन होर्डिग में दोनों देशों के प्राचीन रिश्तों का उल्लेख करते हुए भविष्य का संकेत किया गया है. जैसे एक जगह लिखा है : प्राचीन संस्कृति, आधुनिक आर्थिक विकास, वहीं एक और जगह चीनी व अंगरेजी में लिखा है कि गुजरात राज्य चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग का स्वागत करता है : स्वागतम.
चीन के राष्ट्रपति के स्वागत के लिए साबरमती रिवर फ्रंट पर जोरदार इंतजाम किया गया है. चीन के साथ इन्फ्रास्ट्रर, रोड, रेलवे, पॉवर जैसे सेक्टर में महत्वपूर्ण समझौते की उम्मीद है. भारत चीन से यहां अपना निवेश बढ़ाने की उम्मीद लगाये हुए है. चीन की इकोनॉमी में कमी आने के कारण उसे भी अपने विनिर्माण सेक्टर में सुधार के लिए भारत में अपना निवेश बढ़ाने की जरूर है.