नयी दिल्ली : कांग्रेस ने भाजपा नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के सौ दिन के उपर आज एक पुस्तिका जारी की. कांग्रेस इस बात पर जोर दिया कि लोकसभा चुनाव के बाद हुए सभी उपचुनाव के नतीजे सरकार के खोखले वादों के प्रति जनता के गुस्से को दर्शाते हैं.
कांग्रेस ने मोदी सरकार-भाजपा सरकार का असली चेहरा, वादाखिलाफी के सौ दिन नाम से जारी इस पुस्तिका में दावा किया कि पिछली संप्रग सरकार के ठोस कामों का श्रेय लूटने के अलावा इस सरकार ने कुछ भी नया नहीं किया है.
कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा द्वारा जारी की गई इस पुस्तिका में कांग्रेस ने कहा कि इस सरकार के पहले सौ दिन की कहानी केवल वादाखिलाफी और निकम्मेपन से भरी हुई है. देश से किये गये वायदों पर ध्यान देने की बजाय लगता है कि यह सरकार अभी भी चुनावी मूड में है और अपने राजनीतिक विरोधियों एवं विपक्षी दलों पर झूठे और निराधार आरोप लगाते हुए जनता से लगातार कोरे वादे कर रही है.
पुस्तिका में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की गई है कि वह झूठा प्रचार बंद करें और मंहगाई कम करने, 24 घंटे बिजली देने, सुशासन देने, सौ दिनों में काला धन वापस लाने, भ्रष्टाचार मिटाने और महिलाओं के खिलाफ अपराध खत्म करने जैसे जनता से किये गये अपने वादों को पूरा करें.
कांग्रेस ने इस पुस्तिका में कहा कि भाजपा ने मंहगाई, भ्रष्टाचार और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ जैसे प्रमुख मुद्दों के आधार पर 2014 का लोकसभा चुनाव लडा. इन मुद्दों के समर्थन में भाजपा ने आम जनता से झूठे और खोखले वादे किये. बनावटी नारेबाजी तथा मीडिया को अपने पक्ष में लुभाकर संप्रग सरकार के खिलाफ जमकर दुष्प्रचार किया.
पार्टी ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनावों के बाद विभिन्न राज्यों में हुए विधानसभा उपचुनावों में भाजपा को मुंह की खानी पडी है. जहां मई 2014 में भाजपा ने ऐसे 54 विधानसभा सीटों में से 42 सीटों पर विजय हासिल की थी वहीं आज यह पार्टी मात्र 21 सीटों पर सिमट कर रह गयी. जैसे जैसे भाजपा की असलियत सामने आयेगी लोग इससे निरंतर विमुख होते जायेंगे.