मथुरा : भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने विधवाओं पर एक विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा, बंगाल और बिहार की विधवाओं को उत्तर प्रदेश के पवित्र शहर वृंदावन में भीड़ नहीं बढानी चाहिए. हेमा के इस टिप्पणी के बाद विवाद बढ़ गया.
भाजपा की 65 वर्षीय लोकसभा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, अगर वे (विधवाएं) यहां की नहीं हैं तो अन्य राज्यों से उनके यहां आने की कोई जरुरत नहीं हैं. बंगाल और बिहार में भी कई प्रसिद्ध मंदिर हैं जहां वे ठहर सकती हैं. अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा के दौरे पर आईं हेमा ने कहा कि वृंदावन में पहले से ही 40 हजार से अधिक विधवाएं हैं और इससे ज्यादा के रहने के लिए जगह नहीं है.
उन्होंने कहा, वृंदावन में 40 हजार विधवाएं हैं. मुझे लगता है कि शहर में और अधिक जगह नहीं है. बंगाल से बड़ी संख्या में (विधवाएं) आ रही हैं… यह सही नहीं है. वे बंगाल में ही क्यों नहीं ठहरतीं? वहां अच्छे मंदिर हैं. बिहार से आने वाली (विधवाओं) के लिए भी यह सच है.
उन्होंने कहा कि विधवाओं की देखभाल करने की जिम्मेदारी उन राज्यों की होनी चाहिए जहां की वे रहने वाली हैं. हेमा ने कहा कि वह इस मुददे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य से बात करेंगी.