नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को अमेरिका जाने वाले हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा है. मोदी अमेरिका दौरे में संयुक्त राष्ट्र महासम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि एक या दो अक्टूबर को रात में मोदी की स्वदेश वापसी होगी.
* अमेरिका में मोदी को लेकर खासा उत्साह
अमेरिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत-सत्कार की तैयारियों में जुट गया है. अमेरिका मोदी के सत्कार में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहता. ओबामा प्रशासन प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में लाल कालीन बिछाने की तैयारी कर रहा है.
* दोनों देशों के बीच संबंध होंगे मजबूत
मोदी की इस यात्रा से भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को नये आयाम मिलने की उम्मीद है और आशा की जाती है कि इससे द्विपक्षीय व्यापारिक और आर्थिक संबंधों के नए रास्ते खुलेंगे.
* मोदी के भाषण का होगा सीधा प्रसारण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान न्यूयार्क में करीब 20 हजार भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करेंगे और उनका यह भाषण टाइम्स स्क्वेयर क्षेत्र में सीधा प्रसारित किया जायेगा.मैनहट्टन, न्यूयॉर्क में मैडिसन स्क्वेयर गार्डन में 28 सितंबर को मोदी का भाषण टाइम्स स्क्वेयर में प्रसारित होगा. इस बड़े आयोजन की आयोजक इंडियन-अमेरिकन कम्युनिटी फउंडेशन (आईसीएफ) इस संबंध में टाइम्स स्क्वेयर एलायंस के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर रही है.
* ओबामा ने मोदी को अमेरिका आने का निमंत्रण दिया था
मोदी लहर में सवार भाजपा की लोकसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद हर ओर नरेंद्र मोदी की तारीफ होने लगी थी. सभी कोई जीत के पीछे मोदी मैजिक मान रहे थे. इधर जीत के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मोदी को खुद फोन कर जीत के लिए बधाई दी थी और अमेरिका आने का न्यौता दिया था.