22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनजीओ के खिलाफ सीबीआई जांच से नाराज हैं सलमान खुर्शीद की पत्नी, कोर्ट जायेंगी

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह राजनीतिक बदले की भावना से काम कर रही है. लुईस खुर्शीद का यह बयान तब आया, जब केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्रालय ने उनके एनजीओ जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के खिलाफ दर्ज एक केस […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह राजनीतिक बदले की भावना से काम कर रही है. लुईस खुर्शीद का यह बयान तब आया, जब केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्रालय ने उनके एनजीओ जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के खिलाफ दर्ज एक केस को कानून मंत्रालय के पास सीबीआई जांच के लिए भेजा.

मंत्रालय पर निशाना साधते हुए लुईस ने कहा कि सीबीआई जांच पर मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मंत्रालय उन 93 एनजीओ के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करतीं, जो ब्लैकलिस्टेड हैं. उन्होंने ब्लैकलिस्टेड एनजीओ के बारे में जानकारी भी दी. सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत ने पत्रकारों को बताया कि उनके विभाग ने एक एनजीओ के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिये हैं, जिसका संचालन एक राजनेता द्वारा किया जा रहा है.

इस एनजीओ पर गलत तरीके से फंड जमा करने के आरोप हैं. लुईस ने कहा कि हम सीबीआई जांच से भयभीत नहीं है. हमने तमाम जरूरी कागजात जमा करा दिये हैं. मंत्रालय ने जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट को ब्लैकलिस्टेड बताया है, जबकि लुईस का कहना है कि कोई भी किसी एनजीओ को बिना किसी कारण के ब्लैकलिस्टेड नहीं कर सकता है. अगर ऐसा हुआ, तो मैं कोर्ट की शरण में जाऊंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें