मोदी 25 सितंबर को शुरु करेंगे ‘मेक इन इंडिया’ अभियान

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक और घरेलू उद्योगपतियों की मौजूदगी में महत्वकांक्षी ‘मेक इन इंडिया’ मुहिम 25 सितंबर को शुरु करेंगे. इस मुहिम का मकसद देश को वैश्विक विनिर्माण हब बनाना है. एक अधिकारी ने बताया कि विज्ञान भवन में होने वाले कार्यक्रम में सैकडों वैश्विक और घरेलू मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2014 4:41 PM

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक और घरेलू उद्योगपतियों की मौजूदगी में महत्वकांक्षी ‘मेक इन इंडिया’ मुहिम 25 सितंबर को शुरु करेंगे. इस मुहिम का मकसद देश को वैश्विक विनिर्माण हब बनाना है.

एक अधिकारी ने बताया कि विज्ञान भवन में होने वाले कार्यक्रम में सैकडों वैश्विक और घरेलू मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के शामिल होने की संभावना है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने पहले संबोधन में मोदी ने ‘कम, मेक इन इंडिया’ का नारा देते हुए दुनिया भर के उद्योगपतियों को भारत में कारखाना लगाने का निमंत्रण दिया था.
इसे ज्यादा-से-ज्यादा सफल बनाने के लिये यह अभियान एक साथ मुंबई, चेन्नई और बेंगलूर समेत विभिन्न राज्यों की राजधानी में शुरु किया जाएगा. इस अभियान को उन देशों में भी शुरु किया जाएगा जिनका राष्ट्रीय मानक समय भारत से मिलता है. इस कदम का मकसद देश में बडे पैमाने पर रोजगार सृजित करने के अलावा व्यापार तथा आर्थिक वृद्धि को गति देना है.

Next Article

Exit mobile version