12, तुगलक रोड बंगले को स्मारक बनाने की मांग सरकार ने खारिज की
नयी दिल्ली : सरकार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह के कब्जे वाले बंगले को उनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह के स्मारक में बदलने की मांग को आज खारिज कर दिया. शहरी विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 12, तुगलक रोड स्थित बंगले को स्मारक में नहीं बदला जा सकता क्योंकि […]
नयी दिल्ली : सरकार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह के कब्जे वाले बंगले को उनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह के स्मारक में बदलने की मांग को आज खारिज कर दिया. शहरी विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 12, तुगलक रोड स्थित बंगले को स्मारक में नहीं बदला जा सकता क्योंकि केंद्रीय मंत्रिमंडल नें साल 2000 में सरकारी बंगलों को दिवंगत नेताओं के नाम पर स्मारक में बदलने पर पाबंदी लगा दी थी.
अधिकारी ने कहा, ‘बाद में उच्चतम न्यायालय ने जुलाई 2013 में कर्नाटक सडक परिवहन निगम से जुडे मामले में अपने फैसले में सरकार को सुझाव दिया था कि किसी बंगले को स्मारक बनाने की अनुमति नहीं दें.’ हाल ही में लोकसभा चुनाव हार चुके रालोद नेता सिंह को बंगला छोडने के लिए नोटिस दिया गया था और पिछले हफ्ते उनके बंगले की बिजली काट दी गयी थी. जब अजीत सिंह के समर्थकों ने विरोध किया तो हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत अन्य लोगों ने सुझाया कि बंगले को चरण सिंह का स्मारक बनाया जा सकता है.