29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधवाओं पर हेमा की टिप्पणी को लेकर बरसी कांग्रेस

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी से विधवाओं के संबंध में की गई उनकी टिप्पणी को वापस लेने की मांग की. पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा वृन्दावन की विधवाओं के खिलाफ हेमा मालिनी की टिप्पणी अत्यंत संकुचित और अवांछित है. उन्हें इसे वापस लेना चाहिए. अपनी टिप्पणी पर […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी से विधवाओं के संबंध में की गई उनकी टिप्पणी को वापस लेने की मांग की. पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा वृन्दावन की विधवाओं के खिलाफ हेमा मालिनी की टिप्पणी अत्यंत संकुचित और अवांछित है. उन्हें इसे वापस लेना चाहिए.

अपनी टिप्पणी पर हेमा ने सफाई दी कि उन्होंने जो कहा उसका मतलब यह था कि संबद्ध राज्य सरकारें अन्य राज्यों की विधवाओं की कितनी उपेक्षा करती हैं और इन महिलाओं के लिए वे पर्याप्त कदम भी नहीं उठा रही हैं. भाजपा की लोकसभा सांसद हेमा (65) ने यह भी कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा जिसके लिए उन्हें शर्मिन्दा होना चाहिए.

अपने निर्वाचन क्षेत्र मथुरा के दौरे में कथित रुप से हेमा ने यह कह कर विवाद छेड दिया था कि वृन्दावन शहर में हजारों निराश्रित महिलाएं रह रही हैं और अब यहां अन्य राज्यों जैसे पश्चिम बंगाल और बिहार आदि की विधवाओं की भीड नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा था कि वृन्दावन में पहले ही 40,000 विधवाएं हैं तथा अब यहां और (विधवाओं के लिए) जगह नहीं है.
हेमा ने अपने पूर्व के बयान का कई ट्वीट के जरिये बचाव किया. उन्होंने कहा कि किसी ने भी मीडिया को दिया उनका वास्तविक साक्षात्कार नहीं सुना. उन्होंने ट्वीट किया मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे मुझे शर्मिन्दा होना चाहिए. मैं अपने बयान पर कायम हूं कि उन्हें (विधवाओं को) सम्मानपूर्वक जीने दिया जाना चाहिए. हमारा देश महिलाओं के प्रति सम्मान के लिए ख्यातिप्राप्त रहा है. मैं यह बताने का प्रयास कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें