Loading election data...

फिर एक बार दिल्ली में हुआ जिनपिंग का विरोध

नयी दिल्ली: आज फिर एक बार चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग को विरोध का सामना करना पड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के होटल ताज पैलेस के बाहर तिब्बत के प्रदर्शनकारियों ने उनका विरोध किया. इसी होटल में जिनपिंग पत्नी सहित ठहरे हुए है.प्रदर्शनकारियों ने चीन विरोधी नारे लगाए. उनके हाथों में तख्तियां थीं जिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2014 10:41 AM

नयी दिल्ली: आज फिर एक बार चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग को विरोध का सामना करना पड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के होटल ताज पैलेस के बाहर तिब्बत के प्रदर्शनकारियों ने उनका विरोध किया. इसी होटल में जिनपिंग पत्नी सहित ठहरे हुए है.

प्रदर्शनकारियों ने चीन विरोधी नारे लगाए. उनके हाथों में तख्तियां थीं जिन पर स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है. तिब्बत की स्वतंत्रता भारत की सुरक्षा जैसे नारे लिखे थे.

कुछ तिब्बतियों ने होटल परिसर में घुसने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने हटने से इनकार कर दिया, इसलिए पुलिस ने दर्जनों प्रदर्शनाकरियों को हिरासत में ले लिया. होटल के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

यह पहली बार नहीं है कि जिनपिंग को इसतरह के विरोध का सामना करना पड़ा हो. उनका विरोध कर रहे लोगों को संभालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. उनके भारत आगमन के दिन और राजघाट में पहुंचने पर तिब्बती छात्रों ने उनका जमकर विरोध किया.तिब्बतियों के एक समूह ने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता के आयोजन स्थल हैदराबाद हाउस के बाहर भी प्रदर्शन किया था और पुलिस से उनकी झडप हुई थी.

गौरतलब है कि चीन के राष्‍ट्रपति तीन दिन की भारत यात्रा पर हैं. इस दौरान भारत के साथ चीन ने कई समझौते किये. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके समक्ष सीमा विवाद को भी उठाया. भारत में रह रहे तिब्बतियों ने चीनी राष्‍ट्रपति के भारत दौरे का पुरजोर विरोध किया है.

Next Article

Exit mobile version