नवंबर में आएगी मोदी के जीवन पर पुस्तक

नयी दिल्ली : राजनीति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उदय और उनके जीवन के अन्य पहलुओं पर लिखी गयी किताब नवंबर से बाजार में उपलब्ध होगी. पुस्तक नरेन्द्र मोदी, (एक करिश्माई और दूरदर्शी राजनेता) को अदिश सी. अग्रवाल और सारा जे. मार्शिंगटन ने संयुक्त रुप से लिखा है. 15 नवंबर को बाजार में आ रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2014 12:35 PM

नयी दिल्ली : राजनीति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उदय और उनके जीवन के अन्य पहलुओं पर लिखी गयी किताब नवंबर से बाजार में उपलब्ध होगी.

पुस्तक नरेन्द्र मोदी, (एक करिश्माई और दूरदर्शी राजनेता) को अदिश सी. अग्रवाल और सारा जे. मार्शिंगटन ने संयुक्त रुप से लिखा है. 15 नवंबर को बाजार में आ रही इस फिल्म का प्रकाशन लंदन के यूके पब्लिशर्स एण्ड डिटरीब्यूटर्स लिमिटेड ने किया है.

Next Article

Exit mobile version