तीन दिवसीय भारत दौरा समाप्त कर स्वदेश लौटे चीनी राष्ट्रपति
नयी दिल्ली : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपना तीन दिवसीय भारत दौरा पूरा करके आज स्वदेश रवाना हो गये. जिनपिंग 17 सितंबर को भारत पहुंचे थे. अहमदाबाद में उनका शानदार स्वागत किया गया था. अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने भारत के साथ कई समझौते किये और साथ ही भारत ने सीमा विवाद पर […]
नयी दिल्ली : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपना तीन दिवसीय भारत दौरा पूरा करके आज स्वदेश रवाना हो गये. जिनपिंग 17 सितंबर को भारत पहुंचे थे. अहमदाबाद में उनका शानदार स्वागत किया गया था.
अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने भारत के साथ कई समझौते किये और साथ ही भारत ने सीमा विवाद पर अपना पक्ष रखा. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घुसपैठ और व्यापार एक साथ संभव नहीं है, इसलिए चीन सरकार को चाहिए कि वह भारतीय की चिंता को समझे, तभी दोनों देशों के संबंध सुधरेंगे.
चीन के राष्ट्रपति के उनकी पत्नी पेंग लियुआन भी भारत आयीं थीं. अपनी इस यात्रा के दौरान जिनपिंग ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मुलाकात की.