11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा विधानसभा चुनाव : आज से दाखिल किए जाएंगे नामांकन पत्र

चंडीगढ : हरियाणा में विधानसभा चुनाव 15 अक्तूबर को होने हैं और इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया कल से शुरु होगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के प्रवक्ता ने बताया कि हलफनामा दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 सितंबर है. नामांकन पत्रों की जांच 29 सितंबर को होगी और प्रत्याशी […]

चंडीगढ : हरियाणा में विधानसभा चुनाव 15 अक्तूबर को होने हैं और इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया कल से शुरु होगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के प्रवक्ता ने बताया कि हलफनामा दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 सितंबर है.

नामांकन पत्रों की जांच 29 सितंबर को होगी और प्रत्याशी एक अक्तूबर तक अपने नामांकन वापस ले सकते हैं.प्रवक्ता ने बताया कि मतगणना 19 अक्तूबर को होगी ओर 22 अक्तूबर तक निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी. उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का उपयोग किया जाएगा.

हरियाणा में कांग्रेस, भाजपा, इंडियन नेशनल लोकदल, हरियाणा लोकहित पार्टी, बसपा, हरियाणा जनहित कांग्रेस, जन चेतना मंच गठबंधन के बीच बहुकोणीय मुकाबला होगा.बीते दस साल से हरियाणा में भूपिंदर सिंह हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें