नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार और लव जिहाद जैसे मुद्दों पर चुप्पी तोड़ने की बात कही. केजरीवाल ने मोदी कह चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी पार्टी के नेताओ के विवादित बयानों पर मोदी की चुप क्यों हैं. केजरीवाल ने कहा कि जनता को 65 सालों से अच्छे दिन का इंतजार है. और पीएम मोदी ने अच्छे दिन लाने का वादा किया है. ऐसे में उन्हें महंगाई पर लगाम लगाकर जनता को राहत देनी चाहिए.
केजरीवाल ने कहा कि मोदी ने अपने संबोधन में कहा है कि आने वाले दस सालों में कोई भी साम्प्रदायिकता की बातें नहीं करेगा. ऐसे में उनके ही सांसद स्वामी अग्नीवेश धर्म के नाम पर जहर उगल रहे हैं. दो पन्ने के पत्र में केजरीवाल ने मोदी को हर चुनावी वादों की याद दिलायी है और उसे पूरा करने की मां भी की है.
पढिये केजरीवाल का मोदी के नाम खत…
My open letter to Modi ji. Do read and RT.
English- http://t.co/e5JmTpPZ6fHindi- http://t.co/0vckrzHJvD
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 20, 2014