9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवसेना की तरफ से कोई नया प्रस्‍ताव नहीं : भाजपा

मुम्बई : भाजपा ने आज कहा कि 15 अक्तूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे को लेकर इसे शिवसेना की तरफ से नया प्रस्ताव नहीं मिला है. पार्टी की राज्य इकाई दिल्ली में कल केंद्रीय संसदीय बोर्ड के समक्ष अपने उम्मीदवारों की सूची रखने की तैयारी कर रही है. विपक्ष के […]

मुम्बई : भाजपा ने आज कहा कि 15 अक्तूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे को लेकर इसे शिवसेना की तरफ से नया प्रस्ताव नहीं मिला है. पार्टी की राज्य इकाई दिल्ली में कल केंद्रीय संसदीय बोर्ड के समक्ष अपने उम्मीदवारों की सूची रखने की तैयारी कर रही है.
विपक्ष के नेता एकनाथ खडसे के सरकारी आवास पर पार्टी की राज्य कोर समिति की बैठक के बाद राज्य भाजपा के चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने आज दोपहर यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘शिवसेना की तरफ से हमें कोई नया प्रस्ताव (सीट बंटवारे पर) नहीं मिला है.’’ माथुर ने कहा, ‘‘हम अपने उम्मीदवारों की सूची कल दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में पेश करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी सीटों पर चर्चा की. हम सीटों पर चर्चा कर रहे हैं जहां कहीं भी चर्चा की जरुरत है.’’ उद्धव ठाकरे की इस टिप्पणी के बारे में पूछने पर कि शिवसेना ने सीट बंटवारे पर अपना प्रस्ताव भाजपा को भेज दिया है, माथुर ने कहा, ‘‘हमें कोई नया फॉर्मूला (शिवसेना से) नहीं मिला है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘कल की (शिवसेना के आदित्य ठाकरे और सुभाष देसाई के साथ) बैठक में निर्णय किया गया कि अगली बैठक कब होगी इस बारे में हमें बताया जाएगा. अभी तक हमें इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है.’’ माथुर ने कहा कि सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे पर पार्टी चर्चा करेगी.
उन्होंने कहा, ‘‘कल दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक है. हम अपने उम्मीदवारों की सूची के साथ दिल्ली जाएंगे.’’ यह पूछने पर कि अगर शिवसेना के साथ सीट बंटवारे के मुद्दे पर वार्ता विफल रहती है तो क्या करेंगे, इस पर माथुर ने कहा, ‘‘अपने उम्मीदवारों की सूची के साथ कल हम दिल्ली की बैठक में शामिल होने जा रहे हैं.’’
इस तरह की खबरें थीं कि शिवसेना ने भाजपा को 119 सीटों की पेशकश की थी और कहा कि वह अपने कोटे में ‘महायुति’ के छोटे दलों को भी शामिल करे. महायुति में आरपीआई (ए) और स्वाभिमानी शेतकारी संगठन जैसे छोटे दल शामिल हैं. शिवसेना ने पहले भाजपा के प्रस्ताव को ठुकरा दिया कि ‘महायुति’ के दोनों बडे दल 135..135 सीटों पर चुनाव लडें और शेष सीट छोटे सहयोगियों के लिए छोड दें. शिवसेना ने 2009 में महाराष्ट्र विधानसभा की 288 में से 169 और भाजपा ने 119 सीटों पर चुनाव लडा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें