Advertisement
केरल के गणपति मंदिर में होगी मंगलयान की सफलता के लिए प्रार्थना
तिरुवनंतपुरम : जहां भारत का वैज्ञानिक समुदाय 24 सितंबर को मंगल यान के मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश का बेचैनी से इंतजार कर रहा है वहीं एक संगठन मार्स आरबिटर मिशन की ‘सुरक्षा’ और ‘सफलता’ के लिए विशेष पूजा आयोजित करेगा. ‘फ्रेंड्स ऑफ त्रिवेंद्रम’ नाम का यह संगठन राजधानी के प्रसिद्ध पझावानगडी गणपति मंदिर […]
तिरुवनंतपुरम : जहां भारत का वैज्ञानिक समुदाय 24 सितंबर को मंगल यान के मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश का बेचैनी से इंतजार कर रहा है वहीं एक संगठन मार्स आरबिटर मिशन की ‘सुरक्षा’ और ‘सफलता’ के लिए विशेष पूजा आयोजित करेगा. ‘फ्रेंड्स ऑफ त्रिवेंद्रम’ नाम का यह संगठन राजधानी के प्रसिद्ध पझावानगडी गणपति मंदिर में मंगलयान के नाम पर पूजा कराएगा और चढावा चढाएगा.
हिंदू आस्था के अनुरुप भगवान गणपति को विघ्नहर्ता कहा जाता है और ऐसी मान्यता है कि उनकी पूजा से किसी कार्य से सभी विघ्न हट जाते हैं और सफलता मिलती है. संगठन के अध्यक्ष पीकेएस राजन ने आज यहां बताया कि 24 सितंबर की सुबह गणपति को नारियल, कमल, गन्ना और ‘उन्नीयप्पम’ का प्रसाद चढाया जाएगा. राज्य के देवास्वोम मंत्री वीएस शिवकुमार ने इस अवसर पर मंदिर में उपस्थित होने पर सहमति जताई है. इस विशेष पूजा में इसरो के पूर्व वैज्ञानिक एन नारायण समेत कई लोग हिस्सा ले रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement