बिलावल का बयान ‘‘बचकाना और अपरिपक्व’’ : भाजपा
नयी दिल्ली : भाजपा ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी :पीपीपी: के नई पीढी के नेता बिलावल भुट्टो के उस बयान को ‘‘बचकाना और अपरिपक्व’’ बताया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह पूरा कश्मीर वापस लेंगे और उसका एक इंच भी नहीं छोडेंगे. कश्मीर को भारत का अभिन्न बताते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास […]
नयी दिल्ली : भाजपा ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी :पीपीपी: के नई पीढी के नेता बिलावल भुट्टो के उस बयान को ‘‘बचकाना और अपरिपक्व’’ बताया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह पूरा कश्मीर वापस लेंगे और उसका एक इंच भी नहीं छोडेंगे. कश्मीर को भारत का अभिन्न बताते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पाकिस्तान के नेताओं द्वारा ऐसे भडकाउ बयान देना उनकी आदत बन गया है लेकिन भारत के सुरक्षा बल पूर्व की तरह अपनी भूमि की रक्षा करने और पाकिस्तान को मुंहतोड जवाब देने में सक्षम हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘बिलावल भुट्टो का बयान बहुत ही बचकाना और अपरिपक्व है. कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा. कश्मीर पर बुरी नजर रखने के प्रयासों से कढाई से निपटा जाएगा और भारत अपनी भूमि की रक्षा करने में सक्षम है.’’ नकवी ने कहा कि पाकिस्तान के नेताओं ने हमेशा से अपने राजनीतिक उठान के लिए कश्मीर का इस्तेमाल करने का प्रयास किया है.
बिलावल ने आज मुल्तान में दिए विवादास्पद बयान में कहा है, ‘‘मैं कश्मीर वापस लूंगा, पूरा का पूरा, और मैं इसका एक इंच भी नहीं छोडूंगा, क्योंकि बाकी सूबों की तरह यह भी पाकिस्तान का है.’’ पाकिस्तान के 2018 में होने वाले आम चुनाव में शिरकत करने का ऐलान कर चुके बिलावल पीपीपी के प्रमुख हैं.
भाजपा के अन्य नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने बिलावल के बयान को ‘‘अपरिपक्व’’ बताते हुए कहा, ‘‘वह पूरी तरह अनुभवहीन है और अपने परिवार के चलते पीपीपी के प्रमुख बने हैं. उन्हें सबक सीखने चाहिए.’’ पार्टी के सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान के नेता अपनी राजनीतिक पहचान बनाने के लिए अक्सर ही कश्मीर का सहारा लेते हैं. वे अपने देश की अंदरुनी समस्याओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए भी ऐसा करते हैं.