नये पाठ्यक्रम पर आधारित होगा एमबीए

नयी दिल्ली : आइआइटी दिल्ली के प्रबंधन अध्ययन विभाग (डीएमएस) ने अपने पाठ्यक्रमों को दुरस्त करने की तैयारी की है. विभाग जुलाई, 2015 से शुरू होने वाले सत्र से नये पाठ्यक्रम पर आधारित एमबीए कार्यक्रम शुरू कर सकता है. इस संबंध में विभाग ने शनिवार को यहां संस्थान में एमबीए पाठ्यक्रम समीक्षा पर कार्यशाला का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2014 8:52 AM

नयी दिल्ली : आइआइटी दिल्ली के प्रबंधन अध्ययन विभाग (डीएमएस) ने अपने पाठ्यक्रमों को दुरस्त करने की तैयारी की है. विभाग जुलाई, 2015 से शुरू होने वाले सत्र से नये पाठ्यक्रम पर आधारित एमबीए कार्यक्रम शुरू कर सकता है. इस संबंध में विभाग ने शनिवार को यहां संस्थान में एमबीए पाठ्यक्रम समीक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया.

कार्यशाला में उद्योग के हितों व मांग के हिसाब से पाठ्यक्रम विकसित करने पर जोर दिया गया. इस अवसर पर आइआइटी, गुवाहाटी के चेयरमैन डाक्टर आरपी सिंह ने कहा कि नये पाठ्यक्रम पेश करना, मौजूदा पाठ्यक्रमों को अद्यतन करना और कक्षा में पढ़ाने की विभिन्न पद्धति अपनाना एक बिजनेस स्कूल के लिए आवश्यक है. एनटीपीसी के चेयरमैन अरुप राय चौधरी ने कहा कि कॉरपोरेट दुनिया में बदलती मांग से तालमेल बिठाने के हमारे मिशन के साथ विभाग ने अपने पाठ्यक्रम की समीक्षा करने का निर्णय किया है.

Next Article

Exit mobile version