”आप” नेता मयंक गांधी के खिलाफ यौन उत्‍पीड़न के लिए उकसाने का आरोप

नयी दिल्‍ली : कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक ओर पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत 3 नेताओं पर मानहानि का केस दर्ज कराया गया है तो पार्टी की ही एक महिला कार्यकर्ता ने आप नेता मयंक गांधी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2014 10:11 AM

नयी दिल्‍ली : कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक ओर पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत 3 नेताओं पर मानहानि का केस दर्ज कराया गया है तो पार्टी की ही एक महिला कार्यकर्ता ने आप नेता मयंक गांधी और अन्‍य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया है. महिला ने मयंक‍ गांधी के खिलाफ यौन उत्‍पीड़न के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

पुलिस के अनुसार आप की महिला कार्यकर्ता ने आप कार्यकर्ता तरूण सिंह के लिए आईपीसी की धारा 354 (ए), धारा 506 और 509 के तहत मामला दर्ज कराया है वहीं मयंक गांधी और चार के खिलाफ अपराध के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. पुलिस के अनुसार मामला लोकसभा चुनाव के समय का है. इधर मयंक गांधी ने पूरी घटना को राजनीति से प्रेरित बताया है.

* महिला कार्यकर्ता ने मयंक से की थी शिकायत

पुलिस सुत्रों के हवाले से खबर है कि लोकसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता ने मयंक गांधी से शिकायत की थी कि पार्टी का एक कार्यकर्ता उसे तंग कर रहा है. मयंक ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए उस कार्यकर्ता को पार्टी से निकाल दिया और जांच के लिए पार्टी समिति के सामने रख दिया. इधर महिला कार्यकर्ता ने आप के अन्‍य कार्यकर्ता जो अब पार्टी में नहीं है उसके साथ मिलकर पुलिस में मयंक और चार के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया.

पुलिस बेकार में तंग कर रही है : मयंक

इधर मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस आप नेता मयंक गांधी से पूछताछ कर रही है. पुलिस कार्रवाई से मयंक गांधी भड़क गये हैं उन्‍होंने कहा कि पुलिस बेकार में मुझे परेशान कर रही है. मैंने महिला के शिकायत करने के तुरंत बाद संज्ञान लेते हुए कार्यकर्ता को पार्टी सेनिकालदिया था. महिला कार्यकर्ता से कहा था कि आप चाहो तो पुलिस से शिकायत कर सकती हो,लेकिन उसने उस समय कोई मामला दर्ज नहीं कराया और अब करा रही है.

* महिला कार्यकर्ता पर मामला दर्ज नहीं कराने का दबाव

इधर खबर है कि महिला कार्यकर्ता पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि वह पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराये.

* सीधे तौर पर आरोपी नहीं मयंक पर

गौरतलब हो कि आप की महिला कार्यकर्ता द्वारा लगाया गया आरोप सीधे तौर पर मयंक गांधी पर नहीं है.

Next Article

Exit mobile version