ट्रेन में अब एसएमएस के माध्यम से मिलेगा पसंद का भोजन
नयी दिल्ली : ट्रेन में सफर करने वालों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. अब यात्रा करते समय आप एसएमएस के माध्यम से खाने का ऑर्डर दे सकते हैं और अपनी पसंद के भोजन का आनंद ले सकते हैं. दरअसल रेलवे एक मोबाइल फोन आधारित सेवा की शुरुआत करने जा रहा है. इस सुविधा […]
नयी दिल्ली : ट्रेन में सफर करने वालों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. अब यात्रा करते समय आप एसएमएस के माध्यम से खाने का ऑर्डर दे सकते हैं और अपनी पसंद के भोजन का आनंद ले सकते हैं. दरअसल रेलवे एक मोबाइल फोन आधारित सेवा की शुरुआत करने जा रहा है. इस सुविधा के आने के बाद यात्रियों के सामने खानपन के बहुत सारे विकल्प होंगे.
रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ई-खानपान का एक हिस्सा एसएमएस मोबाइल आधारित सेवा को प्राथमिकता के आधार पर कुछ चुनिंदा ट्रेनों में 25 सितंबर से शुरु किया जाएगा. ई-खानपान सेवा के मामले में समन्वय स्थापित कर रहे आइआरटीसी ट्रेन में एसएमएस के माध्यम से भोजन का ऑर्डर देने के लिए एक नए नंबर को अंतिम रुप देने में लगा है.
एक अधिकारी ने कहा, हमारा लक्ष्य यात्रियों को कई सारे विकल्प प्रदान कराना है पैंटरी कार से भोजन उपलब्ध कराने की सेवा जारी रहेगी साथ ही एसएमएस आधारित सेवा भी यात्रियों को प्रदान करने की पेशकश की जा रही है. इस योजना के अनुसार एक यात्री अपना पीएनआर नंबर लिखकर एसएमएस के माध्यम से भोजन प्राप्त कर सकेगा.