चीन की प्रथम महिला सीख रहीं हैं योग

नयी दिल्ली: चीन की प्रथम महिला पेंग लियुआन योग सीख रहीं हैं और उसका अभ्यास भी करती हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्र महाजन से कहा कि चीन में योग बहुत लोकप्रिय हो रहा है और उनकी पत्नी भी इसे सीखती हैं और इसका अभ्यास करती हैं. सुमित्र महाजन ने शी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2014 1:27 AM

नयी दिल्ली: चीन की प्रथम महिला पेंग लियुआन योग सीख रहीं हैं और उसका अभ्यास भी करती हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्र महाजन से कहा कि चीन में योग बहुत लोकप्रिय हो रहा है और उनकी पत्नी भी इसे सीखती हैं और इसका अभ्यास करती हैं.

सुमित्र महाजन ने शी से मुलाकात के दौरान चरित्र निर्माण में योग की भूमिका और आध्यात्मिकता, अच्छे मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य पर जोर दिया. स्पीकर ने चीनी राष्ट्रपति से द्विपक्षीय आर्थिक साङोदारी, संस्कृति, युवा विकास से लेकर स्वच्छ ऊर्जा और योग तक अनेक मुद्दों पर व्यापक चर्चा की. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि दोनों देशों में युवाओं की संख्या अच्छी है और इसलिए युवा विनिमय कार्यक्रमों को लागू करने तथा बढ़ावा देने की जरूरत है.

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि युवा विकास और कौशल विकास प्राथमिकता वाले क्षेत्र हैं जो निकट भविष्य में देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने का रास्ता साफ करेंगे. लोकसभा सचिवालय की एक विज्ञप्ति के मुताबिक सुमित्र महाजन ने चीनी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को महेश्वरी दुपट्टा तथा दीवार पर लटकाने की मोर की कलाकृति भेंट की.

Next Article

Exit mobile version