कांग्रेस- एनसीपी गंठबंधन को लेकर रहस्य बरकरार

नयी दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस – एनसीपी के बीच गंठबंधन को लेकर रहस्य अभी भी बरकरार दोनों पार्टियां सीट बंटवारे पर अपना कड़ा रुख अपनाये हुए है. कांग्रेस ने अपना रुख और मजबूत करते हुए आज राज्य के सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में अकेले चुनाव लडने की संभावनाओं पर चर्चा की लेकिन साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2014 4:50 PM

नयी दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस – एनसीपी के बीच गंठबंधन को लेकर रहस्य अभी भी बरकरार दोनों पार्टियां सीट बंटवारे पर अपना कड़ा रुख अपनाये हुए है. कांग्रेस ने अपना रुख और मजबूत करते हुए आज राज्य के सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में अकेले चुनाव लडने की संभावनाओं पर चर्चा की लेकिन साथ ही यह स्पष्ट किया कि वह तब ही कोई फैसला करेगी जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गठबंधन पर अपना रुख साफ कर देगी.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने कहा, ‘‘हमने सभी सीटों पर चर्चा की.’’मिस्त्री हालांकि एनसीपी के साथ गठबंधन के मुद्दे को लेकर सवालों को टाल गये जो अब तक विधानसभा की 144 सीटों की अपनी मांग से पीछे हट नहीं रही है.
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस एनसीपी गठबंधन जारी रहेगा या नहीं, उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, प्रभारी महासचिव और आलाकमान साथ बैठेंगे और यह तय करेंगे कि गठबंधन को लेकर क्या करना है. मुझे कुछ पता नहीं है.’’ गठबंधन को लेकर रहस्य को बरकरार रखते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मुझसे सीटों के बारे में पूछिये गठबंधन के बारे में नहीं.’’

Next Article

Exit mobile version