18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र संघ में कश्मीर मामला उठाने पर पाक अड़ा

नयी दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में पाकिस्तान कश्मीर का मामला उठाने पर अड़ा है. पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार व जियो न्यूज के संपादक हामिद मीर ने ट्विट कर कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेंबली में कश्मीर के मुद्दे को उठायेंगे. उन्होंने भारतीय […]

नयी दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में पाकिस्तान कश्मीर का मामला उठाने पर अड़ा है. पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार व जियो न्यूज के संपादक हामिद मीर ने ट्विट कर कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेंबली में कश्मीर के मुद्दे को उठायेंगे. उन्होंने भारतीय न्यूज चैनल एबीपी न्यूज से बातचीत में पाकिस्तान सरकार के सूत्रों के हवाले से इस बात की पुष्टि की. साथ ही यह भी कहा कि अमेरिका में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात नहीं हो सकेगी.

भारत कश्मीर मुद्दे को द्विपक्षीय मुद्दा मानता है और इसे आपसी बातचीत पर सुलझाने का पक्षधर रहा है. पर, पाकिस्तान बार-बार इस मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करना चाहता है. मालूम हो कि 16 सितंबर से 30 सितंबर तक न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र संघ की 69वी बैठक चल रही है. 24 सितंबर से 30 सितंबर तक सयुंक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेंबली की जनरल डिबेट होगी, जिसमें शामिल होने के लिए अपने-अपने शिड्यल के हिसाब से दुनिया भर के राष्ट्र प्रमुख वहां पहुंच रहे हैं.
हामिद मीर ने एबीपी न्यूज चैनल को बताया कि उन्होंने पाकिस्तानी सरकार के अधिकारियों व वहां के भारतीय हाइकमीशन के अधिकारियों से भी दोनों नेताओं से मुलाकात के संबंध में पूछा, जिस पर दोनों पक्ष ने कहा है कि फिलहाल दोनों नेताओं की मुलाकात तय नहीं है. मीर के अनुसार, 27 को मोदी न्यूयार्क पहुंचेंगे, जबकि उसी दिन सुबह लंदन होते हुए नवाज शरीफ के पाकिस्तान वापसी का कार्यक्रम है. मोदी 27 को ही दोपहर में न्यूयार्क से वाशिंगटन जाने वाले हैं.
मीर के अनुसार, दोनों नेता अगर अपने कार्यक्रम में थोड़ा फेर-बदल करें तो दोनों नेताओं की मुलाकात हो सकती है. इससे पूर्व भी दोनों नेता की मुलाकात हो चुकी है. मोदी अपने अमेरिका दौरे पर वहां के राष्ट्रपति बराक ओबामा से द्विपक्षीय संबंधों को लेकर भी बातचीत करने वाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें