नयी दिल्लीः कांग्रेस एनसीपी गंठबंधन और सीट के बंटवारे को लेकर बढ़ती खींच तान अब एक नया रुप ले रही है. एनसीपी की कोर कमेटी की बैठक के बाद एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने चिंता चताते हुए कहा कि हम 15 सालों का रिश्ता नहीं तोड़ना चाहते.
Advertisement
कांग्रेस – एनसीपी नेता गंठबंधन पर कल करेंगे फैसला
नयी दिल्लीः कांग्रेस एनसीपी गंठबंधन और सीट के बंटवारे को लेकर बढ़ती खींच तान अब एक नया रुप ले रही है. एनसीपी की कोर कमेटी की बैठक के बाद एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने चिंता चताते हुए कहा कि हम 15 सालों का रिश्ता नहीं तोड़ना चाहते. हालांकि उन्होंने साफ किया कि एनसीपी अपनी मांग […]
हालांकि उन्होंने साफ किया कि एनसीपी अपनी मांग को लेकर बिल्कुल साफ रूख रखती है हमने जितने सीटों की मांग की है हमें उनती सीटें ही चाहिए. पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान ने कल रात मुझे फोन किया और गंठबंधन को लेकर बातचीच की उनके साथ कांग्रेस के कई नेता है जो गंठबंधन बनाये रखना चाहते है. हमने फैसला किया है कि कल कांग्रेस और एनसीपी नेताओं की बैठक होगी और इसमें फैसला लिया जाएगा. हम गंठबंधन और सीट को लेकर कल कांग्रेस के नेताओं से मिलकर चर्चा करेंगे. हमारी कोशिश होगी की दोनों पार्टियों की राय को साथ मिलाकर चर्चा की जाए और किसी फैसले पर पहुंचा जाए.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने कहा, ‘‘हमने सभी सीटों पर चर्चा की.’’मिस्त्री हालांकि एनसीपी के साथ गठबंधन के मुद्दे को लेकर सवालों को टाल गये जो अब तक विधानसभा की 144 सीटों की अपनी मांग से पीछे हट नहीं रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement